Site icon Khabribox

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘हनुमान’ का दमदार प्रदर्शन जारी, वर्ल्डवाइड बना रही रिकॉर्ड

फिल्म जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। देशभर के सिनेमाघरों में ‘हनुमान’ फिल्म की धूम मची हुई है। फैंस के बीच इस फिल्म को लेकर काफी क्रेज बना हुआ है।

फिल्म का जलवा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ‘हनुमान’ को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर भी मूवी ने अपना डंका बजा दिया है। करीब 25 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ‘हनुमान’ कमाल का बिजनेस किया है। तेलुगू फिल्म हनुमान को महज 25 करोड़ रुपए के बजट में बनाया गया है। फिल्म 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली हैं।सकनिल्क रिपोर्ट के मुताबिक देश में नहीं बल्कि विदेशों में भी ‘हनुमान’ ने तगड़ा कलेक्शन कर लिया है। वर्ल्डवाइड अब ये फिल्म 300 करोड़ क्लब के बेहद करीब पहुंच गई है। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने ‘हनुमान’ की अब तक की कमाई को लेकर लेटेस्ट जानकारी शेयर की है। उनके मुताबिक, तेजा सज्जा की ‘हनुमान’ ने अब तक 280.88 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है।

Exit mobile version