Site icon Khabribox

ऐसा रहस्यमय गांव जहां सब हैं अंधे, क्या है इसकी वजह, जानें

ये दुनिया भी रहस्यों से भरी पड़ी है । ऐसी बहुत सी अजीब गरीब बातें हैं जो सबको हैरानी में डाल देती है। आज हम बताएंगे एक ऐसे ही रहस्यमय गांव के बारे में, जहां सभी लोग अंधे हैं । कहा जाता है यहां बच्चे के जन्म के समय बच्चा आंख देखता है । लेकिन कुछ ही दिन के बाद बच्चे की आंखों की रोशनी अपने आप गायब हो जाती है ।

जानिए वजह

ये रहस्यमय गांव अमेरिका के मैक्सिको के टिलटेप्क गांव हैं । जेपोटेक जनजाति के लोग आधुनिक सभ्यता से बहुत दूर है । यहां के लोगों का मानना है कि एक पेड़ की वजह से यहां के लोग अंधे हैं । लावजुएला नामक एक शापित पेड़ को देखने के बाद यहां इंसानों से लेकर पशु-पक्षी तक, सभी अंधे हो जाते हैं ।

क्या कहते हैं वैज्ञानिक

इस रहस्यमय गांव के लिए वैज्ञानिकों का कहना है ।
लोगों के अंधेपन के पीछे कोई पेड़ वजह नहीं है, बल्कि एक खतरनाक और जहरीली मक्खी के कारण ऐसा होता है ।

Exit mobile version