उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को घोषित हुए थे। बीजेपी ने पंजाब को छोड़कर बाकी बचे चार राज्यों में जीत हासिल की। चुनाव के बाद इतना समय बीत गया हैं, लेकिन अब तक बीजेपी के जीते चारों राज्यों में नई सरकार का गठन नहीं हुआ है। जिसमें उत्तराखंड भी शामिल हैं।
21 मार्च को हो सकती है घोषणा-
उत्तराखंड में शपथ ग्रहण की तैयारी तेज हैं, लेकिन मुख्यमंत्री के नाम पर अब तक सस्पेंस बना हुआ है। इसी भागदौड़ में कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी दिल्ली में बैठक कर रहे हैं। उत्तराखंड में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा, इसको लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं हो पाई है। 21 मार्च यानि कल केंद्र से पर्यवेक्षक के रुप में राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी देहरादून पहुंचेंगे। विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी।