Site icon Khabribox

टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन, विजेता बनीं अल्मोड़ा अटैकर्स

उत्तराखंड महापरिषद की ओर से स्व. मोहन सिंह बिष्ट की स्मृति में दो दिवसीय टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका समापन हो गया है।

दो दिवसीय टी-10 क्रिकेट चैंपियनशिप

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड महापरिषद लखनऊ की ओर से महापरिषद के पूर्व अध्यक्ष स्व. मोहन सिंह बिष्ट की स्मृति में दो दिवसीय टी-10 क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसका समापन रविवार को जानकीपुरम सहारा स्टेट क्रिकेट स्टेडियम में हुआ। दूसरे दिन छह टीमों के बीच नॉक आउट मैच हुआ।इस प्रतियोगिता का फाइनल अल्मोड़ा अटैकर्स और गोमती नगर एक्सटेंशन के बीच खेला गया। जिसमें लाल सिंह बिष्ट के नेतृत्व में खेल रही अल्मोड़ा अटैकर्स ने मैदान पर शानदार खेल दिखाया और विजेता बनीं।उपविजेता में गोमती नगर एक्सटेंशन की टीम रही। जिसके बाद उत्तराखंड महापरिषद के पदाधिकारियों ने विजेता टीम अल्मोड़ा अटैकर्स के खिलाड़ियों को टी-10 टूर्नामेंट की ट्राफी और 21 हजार रुपए नकद धनराशि देकर सम्मानित किया। उपविजेता गोमती नगर एक्सटेंशन टीम को 11 हजार रुपए नगद व पुरस्कार दिया गया।

Exit mobile version