Site icon Khabribox

T20 World Cup 2024: आज खेले जाएंगे इतने मुकाबले, कितने बजे शुरू होगा कौन सा मैच, यहां देखें शेड्यूल

क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। टी20 विश्व कप 2024 का आगाज 2 जून से हो गया है। जिसमें भारत की टीम आज 5 जून मैच की शुरुआत की। इस बार टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा ले रही है। यह टूर्नामेंट 2 से 29 जून तक चलेगा। जिन्हें चार अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है।
🏏🏏ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, अमेरिका
🏏🏏ग्रुप बी: इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान
🏏🏏ग्रुप सी: न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी
🏏🏏ग्रुप डी: दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, नेपाल

29 जून को होगा फाइनल मैच

टूर्नामेंट का सेमीफाइनल 25 और 27 जून को खेला जाएगा। T20 वर्ल्ड कप का फाइनल 29 जून को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में आयोजित किया जाएगा। इस बार विजेता टीम को प्राइज मनी के तौर पर लगभग 20.36 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं। वहीं उपविजेता टीम को लगभग 10.64 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं।

आज का मुकाबला

आज जो मुकाबले खेले जाएंगे। उसमे
🏏🏏8 जून- न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान – गुयाना- मैच सुबह 5 बजे शुरू हो गया है।
🏏🏏8 जून- श्रीलंका बनाम बांग्लादेश -डलास- मैच सुबह 6 बजे शुरू हो गया है।
🏏🏏8 जून-  नीदरलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका – न्यूयॉर्क- मैच रात 8 बजे शुरू होगा
🏏🏏8 जून-  ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड – बारबाडोस- मैच रात 10:30  बजे शुरू होगा

कल कौन जीता

नामीबिया – 155/9 (20 ओवर) स्कॉटलैंड -157/5 (18.3 ओवर)स्कॉटलैंड ने नामीबिया को 5 विकेट से हराया। कनाडा ने आयरलैंड को शुक्रवार को टी20 विश्व कप 2024 के 13वें मुकाबले में आयरलैंड को 12 रन के अंतर से मात देकर टी20 विश्व कप इतिहास में अपनी पहली जात दर्ज की।

Exit mobile version