Site icon Khabribox

T20 World Cup 2024: आज रात खेला जाएगा भारत vs इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला, देखें शेड्यूल

क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। टी20 विश्व कप 2024 का आगाज 2 जून से हुआ। कल दो सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। इसके बाद फिर सेमीफाइनल मैच जीतने वाली टीम आपस में फाइनल मुकाबला खेलेगी। भारत, अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड की टीमों ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है। अब भारतीय समय के अनुसार, 27 जून की सुबह 6 बजे पहला सेमीफाइनल और रात 8 बजे से दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

29 जून को होगा फाइनल मैच

T20 वर्ल्ड कप का फाइनल 29 जून को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में आयोजित किया जाएगा। इस बार विजेता टीम को प्राइज मनी के तौर पर लगभग 20.36 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं। वहीं उपविजेता टीम को लगभग 10.64 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं।

आज का मुकाबला

टी20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। यह मैच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। साउथ अफ्रीका के सामने अफगानिस्तान की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप हो गई। वह लगातार संघर्ष करते हुए नजर आ रहे थे। अफगानी टीम पूरे 20 ओवर भी बल्लेबाजी नहीं कर पाई और सिर्फ 11.5 ओवर में ही 56 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में पहली बार कोई टीम 56 रन के स्कोर पर ऑल आउट हुई है। ‘चोकर्स’ के नाम से बदनाम दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 56 रन पर ऑलआउट कर दिया। चोकर्स की टैग लेकर घूम रही इस टीम ने सबको गलत साबित करते हुए सेमीफाइनल मैच में गजब ढाया। यह टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में आज तक का सबसे छोटा स्कोर है। इसके साथ ही विश्व कप के इतिहास में पहली बार साउथ अफ्रीका फाइनल में पंहुचा है।

भारत बनाम इंग्लैंड

टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। यह भारतीय समय के हिसाब से 27 जून की रात 8 बजे से खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है। ऐसे में अगर बारिश होती है तो फिर टीम इंडिया फाइनल में प्रवेश कर जाएगी। आईसीसी के नियम के मुताबिक, सेमीफाइनल मैच अगर बारिश की वजह से रद्द होता है तो फिर सुपर-8 की प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।

Exit mobile version