Site icon Khabribox

T20 World Cup: पहली बार आस्ट्रेलिया बना वर्ल्ड टी-20 चैंपियन, न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर खिताब किया अपने नाम

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल मुकाबले में आस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत हासिल कर खिताब अपने नाम कर लिया। आपको बता दें कि आस्ट्रेलिया की टीम ने पहली बार यह खिताब अपने नाम किया है।

न्यूजीलैंड ने 172 रन का दिया लक्ष्य

न्यूजीलैंड ने चार विकेट खोकर 172 रन का लक्ष्य आस्ट्रेलिया के सामने रखा। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने 48 गेंद में 85 रन की कप्तानी पारी खेली। विलियमसन ने 48 गेंद में 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 85 रन बनाकर पारी का नक्शा बदल दिया। न्यूजीलैंड ने आखिरी दस ओवरों में 115 रन बनाकर फाइनल मुकाबले को रोमांचक बनाने की नींव रख दी।विलियमसन टी20 विश्व कप फाइनल में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले कप्तान बन गए जिन्होंने श्रीलंका के कुमार संगकारा को पछाड़ दिया है।

आस्ट्रेलिया ने किया खिताब अपने नाम

आस्ट्रेलिया की टीम न्यूजीलैंड के द्वारा दिए गए 172 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी। डेविड वार्नर ने 38 गेंद में 53 रन बनाए। मिचेल मार्श ने 49 गेंद में 76 रन बनाए। मैक्सवेल ने 18 गेंद में 28 रन बनाए। आस्ट्रेलिया के लिए जाॅश हेजलवुड ने 3 विकेट, एडम ज़मपा ने 1 विकेट लेकर जीत में अहम भूमिका निभाई।

Exit mobile version