Site icon Khabribox

टनकपुर: श्रद्धालुओं से भरा एक ट्रैक्टर शाइन बोर्ड से टकराया, आधे दर्जन से अधिक लोग घायल

टनकपुर में  कमलपथ के पास श्रद्धालुओं से भरा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर शाइन बोर्ड से टकरा गया। हादसे में आधे दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जबकि वाहन में कुल 12 लोग सवार थे।

अचानक कमलपथ के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर रोड किनारे लगे शाइन बोर्ड से जा टकराया

गुरूवार देर रात पीलीभीत यूपी निवासी मां पूर्णागिरि दर्शन कर अपने टैक्टर वाहन संख्या यूपी26 एल4448 से अपने घर लौट रहे थे। तभी अचानक कमलपथ के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर रोड किनारे लगे शाइन बोर्ड से जा टकराया। जिसमें लगभग आधे दर्जन लोग बूरी तरह से घायल हो गए।

प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया

घायलों को तुरंत 108 वाहन से टनकपुर अस्पताल लाया गया। जहां डॉ आफताब आलम और हेमंत शर्मा ने घायलों का इलाज किया। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

Exit mobile version