Site icon Khabribox

टैटू बनवाने के शौकीनों हो जाएं सावधान, रिसर्च में हुआ यह बड़ा खुलासा

आज के समय में शरीर पर टैटू बनवाने का शौक काफी बढ़ने लगा है। हर उम्र के लोगों में यह क्रेज दिख रहा है। युवाओं के लिए यह एक फैशन भी बन गया है। इसी बीच इससे जुड़ी खबर सामने आई है।

इसका खतरा बढ़ने की संभावना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में स्वीडन में लुंड्स विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं द्वारा एक रिसर्च की गयी। जिसमें पाया गया कि टैटू बनवाने से लोगों में लिम्फोमा (एक प्रकार का ब्लड कैंसर) का जोखिम का खतरा बढ़ जाता है। स्वीडन में लुंड्स विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने 11,905 व्यक्तियों पर एक शोध किया‌। इस हालिया शोध में टैटू बनवाने वाले व्यक्तियों में लिम्फोमा का जोखिम अधिक पाया गया।

दी यह जानकारी

रिपोर्ट्स के मुताबिक आईएएनएस से बात करते हुए फोर्टिस अस्पताल शालीमार बाग के एडिशनल डायरेक्टर और मेडिकल ऑन्कोलॉजी के यूनिट हेड सुहैल कुरैशी ने बताया कि टैटू से स्वास्थ्य को लेकर होने वाला जोखिम तब और अधिक बढ़ जाता है, जब लोग किसी एक्सपर्ट से नहीं बल्कि रोड साइड आर्टिस्ट से टैटू बनवा लेते हैं। डॉक्टरों की राय है कि टैटू बनवाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली स्याही और सुई से हेपेटाइटिस बी और सी, एचआईवी और लीवर के अलावा ब्लड कैंसर का खतरा भी हो सकता है।

Exit mobile version