Site icon Khabribox

टीम इंडिया की नई जर्सी हुई लांच, बीसीसीआई ने दिया यह नाम


आइपीएल मैच का 15 अक़्टूबर को समापन हो जाएगा। वही अब टीम इंडिया 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में शुरू होने वाले आईसीसी T20 वर्ल्ड कप पर अपना फोकस करेगी। इसी बीच टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को मंगलवार (13 अक्टूबर) को नई जर्सी मिल गई है।

फैंस को भी आई पसंद यह जर्सी-

जिस पर बीसीसीआई ने ट्विटर पर फोटो पोस्ट करते हुए इस जर्सी को ‘Billion Cheers Jersey’ बताया है। रेट्रो किट की तरह, नई जर्सी में गहरे नीले रंग का शेड है, लेकिन किनारों पर नारंगी रंग का स्पर्श है। भीतरी कॉलर में भी नारंगी रंग का स्पर्श है, जबकि बीच में हल्के नीले रंग का एक सर्पिल डिज़ाइन है।

Exit mobile version