Site icon Khabribox

जम्मू कश्मीर के पुंछ में वायुसेना के वाहनों पर आतंकियों ने बरसाई अंधाधुंध गोलियां, एक जवान शहीद, 05 घायल

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए‌ है। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में वायुसेना के काफिले पर आतंकवादियों ने हमला किया।

एक जवान शहीद

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना बीते कल शनिवार की है। जब जब जवान जारनवाली से वायुसेना के अड्डे पर लौट रहे थे। तभी आतंकवादियों ने हमला कर दिया। आतंकी हमला शाम करीब सवा छह बजे हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक जिसमें एक जवान शहीद हो गया। जबकि चार अन्य सैनिक घायल हो गए। वहीं घायलों में एक सैनिक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

चलाया जा रहा सर्च ऑपरेशन

इस संबंध में भारतीय वायुसेना ने एक्स पर एक पोस्ट में जारी की। जिसमें कहा, “काफिले को सुरक्षित कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। आतंकवादियों के साथ गोलीबारी में, वायुसैनिकों ने जवाबी गोलीबारी की। जिसमें भारतीय वायुसेना के पांच कर्मियों को गोली लग गई और उन्हें तत्काल इलाज के लिए नजदीकी सैन्य अस्पताल ले जाया गया। एक वायु सैनिक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। स्थानीय सैन्य इकाइयों की ओर से इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

Exit mobile version