Site icon Khabribox

जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग स्थित प्राचीन शिव मंदिर का बटालियन की सेना ने किया जीर्णोद्धार, आम जनता के लिए खुले द्वार

जम्मू कश्मीर में एक बहुत प्राचीन मंदिर है। जो कि शिवजी का मंदिर है। जिसे जल्द ही आम जनता के लिए खोल दिया गया है। जिसके बाद श्रद्धालु मंदिर के दर्शन कर सकेंगे।

सेना ने शिव मंदिर का किया जीर्णोद्धार-

जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग स्थित एक प्राचीन शिव मंदिर का सेना ने जीर्णोद्धार किया है। गुलमर्ग में सेना की बटालियन ने स्थानीय लोगों की मदद से शिव मंदिर की पूरी तरह मरम्मत की और मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग को भी दोबारा बनाया। जिसके बाद यह मंदिर एकदम नया होकर तैयार हो चुका है।

आम जनता के लिए खुला मंदिर-

मंदिर की मरम्मत के बाद मंदिर तैयार हो चुका है जिसके बाद इस मंदिर को मंगलवार को  आम जनता के लिए खोल दिया गया है। 

संस्कृति और गौरवशाली विरासत का प्रमाण है शिव का यह मंदिर-

जम्मू कश्मीर का यह शिव मंदिर कश्मीर की बहुलवादी संस्कृति और इसकी गौरवशाली विरासत का प्रमाण है।

अभिनेता राजेश खन्ना की फिल्म में भी नजर आया था यह मंदिर-

इस शिव मंदिर का निर्माण 1915 में जम्मू-कश्मीर के तत्कालीन महाराजा हरि सिंह की पत्नी महारानी मोहिनी बाई सिसोदिया ने करवाया था। यह मंदिर अभिनेता राजेश खन्ना और मुमताज की फिल्म ‘आप की कसम’ के मशहूर ‘गीत जय जय शिव शंकर’ में भी नजर आया था।

Exit mobile version