Site icon Khabribox

अगला टायर निकलने से असंतुलित होकर खाई में जा गिरी कार, दो की मौत

अगला टायर निकलने से अचानक अनियंत्रित हुई कार सड़क किनारे खाई में जा गिरी। जिससे कार सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई।

फर्नीचर का काम करते थे दोनों युवक

जानकारी के मुताबिक सिराज अहमद(उम्र 24 साल) पुत्र सफदर निवासी रामपुर थाना स्वार अपने साथी यामीन (उम्र 23 साल) निवासी गांव मिर्जापुर स्वार रामपुर के साथ कार में देहरादून से लौट रहा था। दोनों युवक देहरादून में फर्नीचर का काम करते हैं। शनिवार दोपहर जब वह नगीना थाना क्षेत्र के ग्राम मझेडा के पास पहुंचे तो उनकी कार का अगला टायर निकलने से कार असंतुलित हो गई‌ और सड़क किनारे खाई में जा गिरी। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर अवस्था में घायल सिराज को पुलिस नगीना सरकारी अस्पताल तथा यामीन को धामपुर सीएचसी ले गई, जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। दोनों के परिजनों को पुलिस द्वारा सूचना दे दी गई है।

Exit mobile version