March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के समस्त परिसरों में रजिस्ट्रेशन फार्म भरने की तिथि बढ़ाई गई

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के परीक्षा नियंत्रक प्रो0 सुशील कुमार जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि शैक्षिक सत्र 2021-22 हेतु सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के समस्त परिसरों/संबद्ध महाविद्यालयों/संस्थानों के समस्त स्नातक पाठ्यक्रमों (विधि एवं शिक्षा संकाय के अतिरिक्त) के प्रथम सेमेटर/प्रथम वर्ष में विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन फार्म भरने की अंतिम तिथि 31 अगस्त, 2022 थी, जिसे कुलपति महोदय के आदेशानुसार दिनांक 10 सितंबर, 2021 तक बढ़ा दिया गया है। उन्होंने कहा कि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा से संबद्ध सभी परिसर/महाविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों (विधि एवं शिक्षा संकाय के अतिरिक्त) के प्रथम सेमेस्टर/प्रथम वर्ष में प्रवेश की प्रक्रिया 11 सितंबर, 2021 से शुरू की जाएगा।

ऑफलाइन माध्यम से परीक्षा हेतु आवेदन कर सकते हैं

दूसरी जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक प्रो0 जोशी ने कहा सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय से संबंद्ध सभी परिसर, महाविद्यालय एवं संस्थानों में शैक्षिक सत्र 2020-21 स्नातक तथा स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर (विधि तथा शिक्षा संकाय के अतिरिक्त) के विद्यार्थियों के प्रथम सेमेस्टर के ऑनलाइन परीक्षा आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि 31 अगस्त, 2021 कर दी गई थी। किंतु अब दिनांकः 2 सितंबर, 2021 से 10 सितंबर, 2021 तक विलंब शुल्क 300 अतिरिक्त, वित्त अधिकारी, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के नाम बैंक ड्राफ्ट लगाकर अपने परिसर/महाविद्यालय/संस्थान से संपर्क कर ऑफलाइन माध्यम से परीक्षा हेतु आवेदन कर सकते हैं। 

प्रयोगात्मक परीक्षा में प्रतिभाग कर सकते हैं

साथ ही उन्होंने एक अन्य जानकारी दी कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर और स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं हेतु आंतरिक परीक्षा से छूटे हुए विद्यार्थी अब विलंब शुल्क 500 रू0 प्रति प्रश्नपत्र का भुगतान वित्त अधिकारी, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा‘ के नाम से देय ड्राफ्ट बनाकर आंतरिक परीक्षा में प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रो0 जोशी ने आगे बताया कि जहां प्रायोगिक परीक्षा संपन्न कराई जा चुकी है, वहां प्रयोगात्मक परीक्षा में प्रतिभाग करने से छूट गऐ विद्यार्थियों को विलंब शुल्क रू0 2000/-प्रति विषय का भुगतान वित्त अधिकारी, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के नाम देय ड्राफ्ट बनाकर प्रयोगात्मक परीक्षा में प्रतिभाग कर सकते हैं। इसके लिए अंतिम तिथि 15 नवंबर निर्धारित की गई है। अन्य जानकारी के लिए सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय की वेबसाइट से संपर्क किया जा सकता है।