सुश्री ओशीन जोशी पुलिस उपाधीक्षक यातायात के निर्देशन में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे वाहन चैकिंग अभियान के अंतर्गत थानाध्यक्ष दन्या उ0नि0 सुनील कुमार के नेतृत्व में म0उ0नि0 मीना आर्या द्वारा थाना दन्या गेट के पास चैकिंग के दौरान वाहन संख्या यूके 11- 9355 मो0सा0 को चालक सुनील सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी-ग्वार पो0-गैरसैण जिला-चमोली को शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पाया गया।
वाहन किया सीज-
जिस पर चालक को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185/202/207के तहत गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया।