Site icon Khabribox

उत्तराखंड में लगातार प्रदूषण का ग्राफ हो रहा है हाई, हो सकता है खतरनाक


देश में प्रदूषण एक सबसे बड़ी समस्या बन रही है। जिससे चिंता भी बढ़ रही है। वही अब उत्तराखंड में भी लगातार प्रदूषण का ग्राफ बढ़ना एक सबसे बड़ा चिंता का विषय है।

जाने जारी हुए आंकड़े-

उत्तराखंड में प्रदूषण में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीसीबी) पोस्ट दिवाली मॉनिटरिंग के आंकड़े जारी किए हैं, जो बेहद चिंताजनक हैं। इसमें सबसे ज्यादा 10 अंकों का उछाल उत्तराखंड के रुद्रपुर में आया है। हरिद्वार में 28 अक्तूबर को 173 और दो नंबवर को 182 हो गया। काशीपुर में 28 अक्तूबर को एक्यूआई 108 और दो नवंबर को 116, रुद्रपुर में 28 अक्तूबर को 104 और दो नवंबर को 114 और हल्द्वानी में 28 अक्तूबर को 110 और दो नवंबर को 121 दर्ज किया गया। जबकि ऋषिकेश में एक्यूआई 28 अक्तूबर को 115 तो दो नंवबर को 119 पाया गया है। जिसमें प्रदूषण बढ़ने के कई कारण है।

Exit mobile version