Site icon Khabribox

देश में कोविड के दोनों टीके लगवाने वालों की संख्‍या पहुंची एक टीका लगवाने वालों से अधिक

देश में कोविड के दोनों टीके लगवाने वाले पात्र लोगों की संख्‍या पहली बार एक टीका लगवाने वाले लोगों की संख्‍या से अधिक हो गई है। 38 करोड 11 लाख लोगों को दोनों टीके लगाये जा चुके हैं जबकि 37 करोड 45 लाख लोगों को एक टीका लगा है।

ये उपलब्धि प्रधानमंत्री के नेतृत्‍व में सरकार की जन-भागीदारी और समग्र दृष्टिकोण के कारण प्राप्‍त हुई है

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि ये उपलब्धि प्रधानमंत्री के नेतृत्‍व में सरकार की जन-भागीदारी और समग्र दृष्टिकोण के कारण प्राप्‍त हुई है। उन्‍होंने कहा कि देश के कई हिस्‍सों में सरकार के हर घर दस्‍तक अभियान के अच्‍छे परिणाम मिले हैं। उन्‍होंने, सभी पात्र नागरिकों से टीका लगवाने की अपील की।

दोनों टीके लगवाने के लिए प्रेरित करने का भी अनुरोध किया

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने देश में टीकों की कमी न होने का भी भरोसा दिलाया। उन्‍होंने देशवासियों से आगे आकर अपने परिवार और समुदाय के लोगों को दोनों टीके लगवाने के लिए प्रेरित करने का भी अनुरोध किया।

Exit mobile version