Site icon Khabribox

कार्बेट नेशनल पार्क में मिले ड्रोन का मालिक अभी तक नहीं आया सामने, पूरी तरह से प्रतिबंधित है पार्क में ड्रोन उड़ाना

रामनगर: कार्बेट नेशनल पार्क क्षेत्र में किसी भी प्रकार की फिल्म की शूटिंग, अथवा वीडियोग्राफी जब तक अनुमति न हो, तब तक पूरी तरह से प्रतिबंधित है। बावजूद इसके कार्बेट नेशनल पार्क में करीब एक माह पहले लावारिस हालत में करीब ढाई लाख रुपए के ड्रोन कैमरे मिले थे। जिन पर अधिकार जताने के लिए अब तक कोई सामने नहीं आया है।

सीटीआर में अलर्ट घोषित

कार्बेट नेशनल पार्क क्षेत्र में किसी भी प्रकार की फिल्म की शूटिंग, अथवा वीडियोग्राफी जब तक अनुमति न हो, तब तक पूरी तरह से प्रतिबंधित है। यदि कोई ऐसा करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ वन्यजीव अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाही किए जाने के लिए सीटीआर प्रशासन पूरी तरह से स्वतंत्र है। ड्रोन किसका है, कार्बेट में किस मकसद से उड़ाया गया था, कहीं इससे वन्‍यजीवों की रेकी तो नहीं हुई। जिसके बाद अब सीटीआर में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। कॉर्बेट के कर्मचारियों को भी सचेत रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही प्रबंधन ने स्‍पष्‍ट निर्देश दिए हैं कि यदि बिना अनुमति के कार्बेट में कोई ड्रोन दिखाई दे तो तत्काल उसे अपने कब्जे में ले लिया जाए।

Exit mobile version