Site icon Khabribox

कोरोना से ठीक होने के लंबे समय बाद भी हो सकती हैं किडनी खराबी की समस्या, शुरूआत में नहीं दिखते इसके लक्षण

कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने लोगों को ज्यादा खतरें में डाला है, जिससे कोरोना से ठीक होने के बाद भी लोगों में इसका भय बना हुआ है। वही कोरोना वायरस के संबंध में विशेषज्ञों ने भी कहा है कि कोरोना से ठीक होने के बाद भी किडनी संबंधी रहता है खतरा।

कोरोना से ठीक होने के बाद खराब हो सकती है किडनी-

कोरोना से ठीक होने के बाद भी लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी परेशानियों को डॉक्टर ‘लॉन्ग कोविड’ का नाम दे रहे हैं। जिसमें किडनी की खराबी, प्रोटीन का रिसाव और बीपी में बढ़ोतरी कोरोना से ठीक होने के लंबे समय बाद भी हो सकती हैं। 

शुरूआत में नहीं दिखते इसके लक्षण-

जिसमें मई में हुई एक स्टडी ने कोरोना से ठीक होने से लेकर संक्रमण तीव्र चरणतक छह महीने के अंत में इन परेशानियों को देखा गया है। जिसमें शुरूआत में इसके लक्षण नहीं दिखते है।

Exit mobile version