Site icon Khabribox

भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा क्रिकेट टेस्‍ट मैच आज से बंगलुरु में शुरू

भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा क्रिकेट टेस्‍ट मैच आज से बंगलुरु में शुरू हो रहा है। कर्नाटक राज्‍य क्रिकेट संघ ने बताया कि दिनरात के इस मैच में चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम दर्शकों के लिये पूरी क्षमता से खुलेगा। पहले केवल पचास प्रतिशत दर्शकों के आने की अनुमति दी गई थी।

2 बजे से शुरू होगा मैच

भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच शनिवार यानी आज  12 मार्च, 2022 से 16 मार्च 2022 के बीच खेला जाएगा।  मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होगा।

डे-नाइट फॉर्मेट में खेला जाएगा मैच

बता दें कि मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में डे-नाइट फॉर्मेट में खेला जाएगा।  जनवरी 2020 में भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच तीसरे एकदिवसीय मैच के बाद से चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में पहली बार कोई अंतरराष्‍ट्रीय मैच आयोजित किया जा रहा है।

Exit mobile version