Site icon Khabribox

इंतजार होगा खत्म, जल्द आएगा Big Boss OTT सीजन 3, लांच हुआ प्रोमो

टीवी जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। टीवी का चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस के अब तक के आए सभी सीजन काफी पसंद किए गए हैं। वहीं अब कुछ समय से शो बिग बॉस का OTT सीजन भी शुरू हो गया है। जिसे भी फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

बिग बॉस का OTT सीजन 3

जल्द शो बिग बॉस का OTT सीजन 3 आने वाला है। इसका एक प्रोमो जियो सिनेमा ने लॉन्च किया है‌। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके साथ ही प्रोमो के माध्यम से घोषणा कर दी गई है कि आप बाकी सब भूल जाओगे। शो के मेकर्स की घोषणा है कि यह सीजन इतना स्पेशल होगा कि आप बाकी सीजन को भूल जाओगे। जियोसिनेमा प्रीमियम ने जून में आने वाले बिग बॉस OTT 3 का ऐलान करते हुए रिलीज किया है। यह शो जून में आएगा।

Exit mobile version