Site icon Khabribox

अल्मोड़ा में 11 में से 9 ऑक्सीजन प्लांट का काम अब भी नहीं हुआ पूरा

देश में जब कोरोना वायरस की दूसरी लहर आई, तो इसने पूरे देश में अपना तांडव मचाया। जिसके बाद अब हालात ठीक तो हो रहे हैं, लेकिन अभी भी संभावित तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है। जिसकी सितंबर में आने का अंदेशा जताया जा रहा है। वही ऐसे में भी महत्वपूर्ण कामों में से सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट नहीं लग पाए हैं।

अल्मोड़ा में 11 में से लगे 9 ऑक्सीजन प्लांट-

अल्मोड़ा जिले में 11 में से 9 ऑक्सीजन प्लांट का काम अभी पूरा नहीं हो सका है। अल्मोड़ा की सीएमओ डॉ. सविता ह्यांकी ने बताया कि जिले में कुल 11 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने हैं। जिसमें अब तक 2 ऑक्सीजन प्लांट लगे हैं। वही तीन का काम अंतिम चरण में हैं। साथ ही अन्य में भी काम चल रहा है।

Exit mobile version