कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में कोरोना टीकाकरण अभियान में भी तेजी लाई जा रही है। कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए तीसरे चरण का अभियान जारी है। जिसमें बड़ी संख्या में लोग अपना वैक़्सीनेशन करवा रहे हैं। हर रोज बड़ी संख्या में लोग टीकाकरण करवा रहे हैं, कोरोना टीकाकरण अभियान में हालात यह हो गये हैं कि बढ़ती संख्या के चलते वैक़्सीन की कमी भी होने लगी है। इसी बीच वैक़्सीन से जुड़ी राहत की खबर सामने आई है।
भारत को मिलेगी फाइजर की 5 करोड़ से ज्यादा डोज-
भारत को जल्द फाइजर की 5 करोड़ से ज्यादा डोज मिलने वाली है। फाइजर की 5 करोड़ से ज्यादा डोज भारत भेजे जाने के लिए तैयार है। जो जल्द भारत आने की उम्मीद है।
वैक़्सीन की कमी होगी दूर-
भारत में फाइजर की डोज आने से वैक़्सीन की कमी दूर होगी। वैक़्सीनेशन अभियान में कुछ राज्यों में वैक़्सीन की कमी से हो रही दिक़्क़तें सामने आ रही है। फाइजर से आने से भी यह कमी दूर होगी, लेकिन फाइजर वैक्सीन को भारत की तरफ से पूर्णत: छूट नहीं दी जाएगी।