अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां चल रही है। वहीं इस बार नगर निकाय चुनाव में मेयर सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा।
नामांकन वापसी की प्रक्रिया पूरी
जानकारी के अनुसार आज गुरुवार को कलक्ट्रेट में जिला निर्वाचन अधिकारी की देखरेख में आरओ चंद्र सिंह मर्तोलिया ने नामांकन वापसी की प्रक्रिया पूरी की गई। भाजपा से बागी बने मनोज वर्मा और कांग्रेस से मदन मोहन वर्मा ने गुरुवार को नाम वापस ले लिया है। इसके बाद अब भाजपा-कांग्रेस समेत एक निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। जिसमें नगर निकाय चुनाव में मेयर सीट पर भाजपा के अजय वर्मा, कांग्रेस के भैरव गोस्वामी और निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अमन अंसारी चुनाव मैदान में हैं।