Site icon Khabribox

पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा लिखे गए इस गीत को ग्रैमी अवॉर्ड के लिए किया गया नामित, जानें

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते है। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी की पहल पर 2023 को संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित अंतर्राष्ट्रीय मिलेट ईयर यानि मोटे अनाजों का वर्ष के अभियान को समर्पित एक गाना बना था।

दो भाषाओं में रिलीज हुआ था गाना

इस गाने को आवाज फाल्गुनी शाह और गौरव शाह ने दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्रैमी अवार्ड विजेता फाल्गुनी शाह और उनके पति गौरव शाह के साथ मिलकर लिखा गया गीत ‘अबंडेंस इन मिलेट्स’ ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नामित हो गया है। यह गीत ‘अबंडेंस इन मिलेट्स’ को 16 जून को हिंदी और अंग्रेजी दो भाषाओं में रिलीज किया गया था। जिस पर इस संगीत की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर फालू की पोस्ट दोबारा से शेयर करते हुए लिखा था, ‘फालू म्यूजिक का उत्कृष्ट प्रयास।

Exit mobile version