जम्मू कश्मीर से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच रविवार रात को मुठभेड़ हुई, जिसमें इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है।
तीन आतंकवादियों को किया ढ़ेर-
रविवार देर रात उत्तरी कश्मीर जिले के सोपोर के गुंड ब्राठ इलाके में मुठभेड़ हुई। जिसमें आतंकी संगठन लश्कर-ए तैयबा के कमांडर समेत तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। मारे गए लोगों में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का मुदासिर पंडित शामिल है, जो नागरिकों की हत्याओं और सुरक्षा बलों पर हमले में शामिल था।
सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस का संयुक्त अभियान-
जिसमें सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस का संयुक्त अभियान था। यह पुलिस और सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी सफलता है, जिसमें इन्हें बड़ी सफलता मिली है।