Site icon Khabribox

सुबह की ताज़ा खबरें (30 अक्टूबर )

◆प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोम में यूरोपीय परिषद और यूरोपीय आयोग के अध्‍यक्षों से मुलाकात की।

◆प्रधानमंत्री ने कहा – भारत, कॉप-26 शिखर सम्‍मेलन में जलवायु परिवर्तन के मुद्दों के व्यापक समाधान पर जोर देगा।

◆ ट्वेंटी-ट्वेटी क्रिकेट विश्‍व कप में वेस्‍टइंडीज ने बांग्‍लादेश को तीन रन से हराया।

◆ डीआरडीओ और भारतीय वायुसेना ने संयुक्‍त रूप से स्‍वदेश में निर्मित लम्‍बी दूरी के बम का सफल परीक्षण किया।

◆ भारत इजरायल संयुक्‍त द्विपक्षीय रक्षा सहयोग कार्यबल ने सहयोग के नए क्षेत्रों की पहचान के लिए एक कार्यबल के गठन पर सहमति व्‍यक्‍त की।

◆ कन्‍नड फिल्‍मों के प्रसिद्ध अभिनेता पुनीत राजकुमार का बेंगलूरू में हृदय गति रूकने से निधन।

◆ भारत-अंतर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार मेला 14 से 27 नवंबर तक दिल्‍ली में होगा।

◆ लोकसभा की तीन और विधानसभा की 30 सीटों के लिए कल होने वाले उपचुनावों की तैयारियां पूरी।

◆ आर्यन ख़ान के सामने हाईकोर्ट ने रखी 14 शर्तें, उल्लंघन हुआ तो रद्द होगी ज़मानत।

◆ रोम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनका स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी के साथ बैठक के लिए पलाज्जो चिगी पहुंचे हैं।

◆ हिमाचल प्रदेश: कांगड़ा में स्कूल खुलने के बाद बच्चों में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हुई है।

Exit mobile version