April 18, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

आज पीएम मोदी इस्कॉन’ के संस्थापक स्वामी प्रभुपाद की जयंती पर 125 रुपए का सिक्का करेंगे जारी

इस्कॉन के संस्थापक और ‘हरे राम-हरे कृष्ण’ महामंत्री से विश्व मे श्री कृष्ण भक्ति की अलख जगाने वाले श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद की आज बुधवार को 125वी जयंती है। बताना चाहेंगे कि इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 125 रुपए का विशेष स्मारक सिक्का जारी करेंगे।

प्रधानमंत्री इस दौरान सभा को भी करेंगे संबोधित


प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी 1 सितंबर को शाम 4:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद की 125वीं जयंती के अवसर पर 125 रुपए का एक विशेष स्मारक सिक्का जारी करेंगे। प्रधानमंत्री इस दौरान सभा को भी संबोधित करेंगे। इस मौके पर केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी मौजूद रहेंगे।

‘इस्कॉन’ के संस्थापक है स्वामी प्रभुपाद


उल्लेखनीय है कि श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) की स्थापना की। इसे आमतौर पर “हरे कृष्ण आंदोलन” के रूप में जाना जाता है। इस्कॉन ने श्रीमद्भगवद गीता और अन्य वैदिक साहित्य का 89 भाषाओं में अनुवाद किया है। यह दुनिया भर में वैदिक साहित्य के प्रसार में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। स्वामीजी ने सौ से अधिक मंदिरों की भी स्थापना की और दुनिया को भक्ति योग का मार्ग सिखाने वाली कई किताबें लिखी हैं।