Site icon Khabribox

आज का राशिफल, आज कैसा रहेगा दिन सभी राशियों के लिए, पढ़िए भविष्यफल

आज 19 नवंबर 2024 है। आज मंगलवार का दिन है। हर रोज हमारी जिंदगी में कुछ न कुछ घटित होता है। कुछ लोग उसे राशि का आधार मानते हैं और कुछ उसे नियति। तो आइये जाने आज क़्या है खास हमारी राशि में।

मेष (ARIES) : रोजगार की दिशा में काम कर रहे लोगों को आज बेहतरीन अवसर मिल सकते हैं, जिससे वे प्रसन्न होंगे। अगर आज आप कहीं निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो उसके लिए दिन अच्छा रहेगा, वह आपको भविष्य में बहुत लाभ देगा। परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात आज आगे बढ़ सकती है, जिससे सभी घरवाले काफी प्रसन्न रहेंगे।

वृषभ (TAURUS) : अगर आप ज्यादा जोखिम लेने का फैसला करेंगे तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। निवेश करने जा रहे हैं तो पहले किसी विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें। पार्टनरशिप में बिजनस करने वाले बही खातों पर ध्यान रखें और पार्टनर के साथ संबंध मजबूत रखें। सरकारी कार्य पूरा करवाने के लिए अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है लेकिन अंत में सफलता मिलेगी।

मिथुन (GEMINI) :आज विवाह योग्य जातकों की ओर से उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे। रोजगार की तलाश करने वाले युवाओं को किसी मित्र की मदद से शुभ समाचार मिलेगा। किसी रिश्तेदार से धन का लेन देन करने जा रहे हैं तो सावधान रहें। माता-पिता से अपने बच्चे के भविष्य से जुड़े किसी अहम मुद्दे पर बात कर सकते हैं, जिसमें जीवनसाथी की सलाह की भी जरूरत पड़ेगी।

कर्क (CANCER) : परिवार में कोई समस्या चल रही है, तो वह आज फिर से अपना सिर उठा सकती है, जिससे आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है, लेकिन आप परिवार के बड़े सदस्यों की मदद से इस समस्या को हल करने में सक्षम होंगे। नौकरी में आज किसी सहकर्मी से आपकी अनबन हो सकती है, जिससे आपका मूड खराब हो सकता है और इस मामले में बॉस से डांट भी खानी पड़ सकती है।

सिंह (LEO): परिवार के सदस्यों के साथ आज का दिन आनंदपूर्वक बिताएंगे। परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम की चर्चा हो सकती है, जिसमें परिवार के सभी सदस्य उत्साहपूर्वक भाग लेंगे। धार्मिक कार्यों पर कुछ धन खर्च करेंगे और दूसरों की मदद के लिए तैयार भी रहेंगे, जिससे समाज में सम्मान बढ़ेगा। दोपहर तक आपको किसी प्रियजन से कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है, जिससे आप खुश हो जाएंगे।

कन्या (VIRGO) : आपके मन की कई इच्छाएं पूरी भी होंगी। अगर आप संपत्ति या वाहन खरीदने की सोच रहे हैं तो उसके लिए दिन अच्छा रहेगा, भविष्य में आपको भरपूर मुनाफा जरूर मिलेगा। जीवनसाथी के साथ अगर कोई अनबन चल रही है तो आज वह खत्म हो जाएगी। धन प्राप्ति के मार्ग मिलने से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।

तुला (LIBRA) : दिन सामान्य रहने वाला है। किसी कारणवश मन थोड़ा शांत रह सकता है, जिससे आपको थोड़ी परेशानी होगी। अगर आपका कोई सरकारी कार्य काफी समय से अटका हुआ है तो आज वह पूरा हो सकता है या परिवार में किसी सदस्य की सरकारी नौकरी लग सकती है। बच्चों की उन्नति को देखकर मन प्रसन्न रहेगा और परिवार के लोग किसी पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं।

वृश्चिक (SCORPIO) : आज शुभ कार्यों में रुचि बढ़ेगी। आज आप जो भी निर्णय लेंगे, उससे आपको भविष्य में लाभ अवश्य होगा। भाइयों के साथ अगर कोई तनाव चल रहा था तो वह आज समाप्त हो जाएगा। अगर आज आप किसी से कर्ज लेने की सोच रहे हैं तो बिल्कुल ना लें क्योंकि इसे चुकाना आपके लिए मुश्किल होगा। नौकरी करने वालों को आज अधिकारियों का साथ मिलेगा, जिससे नए प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका मिलेगा।

धनु (SAGITTARIUS) : परिवार के किसी सदस्य के साथ टकराव होने की आशंका बन रही है इसलिए वाणी की मधुरता बनाए रखें, अन्यथा यह आपको खतरे में डाल सकता है। दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए कुछ पैसे खर्च करेंगे और परिवार में छोटे बच्चे आज आपसे कुछ फरमाइशें भी कर सकते हैं। नौकरी व व्यापार करने वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा और समय पर कार्यों को पूरा कर पाएंगे।

मकर (CAPRICORN) : आज का दिन नौकरी और व्यवसाय में इच्छित परिणाम देने वाला रहेगा। आज कार्यक्षेत्र में आपके मन के मुताबिक माहौल रहेगा, जिससे आपको काम करने में आनंद आएगा। आज अगर आपका कोई काम जरूरी है तो उसे पहले कर लें, आगे न टालें, अन्यथा वह आपकी परेशानी का कारण बन सकता है। विद्यार्थियों को परीक्षा में उत्तम सफलता मिलेगी। निवेश करने जा रहे हैं तो किसी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें।

कुम्भ (AQUARIUS) : स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या आज परेशान कर सकती है, इसलिए मौसम का ध्यान रखें और खान-पान पर संयम रखें। आज आपको कहीं से रुका हुआ पैसा मिल सकता है, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिससे आपका जनसमर्थन बढ़ेगा और आपके मान-सम्मान व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। नौकरी करने वालों को आज सहकर्मियों की वजह से परेशानी हो सकती है।

मीन (PISCES) : आज जो भी कार्य करेंगे, नई उमंग और उत्साह के साथ करेंगे। आज आप पर्सनल व प्रोफेशनल लाइफ में कुछ नए प्रयोग कर सकते हैं, जिसका लाभ अवश्य मिलेगा। अगर आज आप परिवार के किसी सदस्य के भविष्य से जुड़ा कोई फैसला लेने जा रहे हैं तो बहुत सोच-विचार कर और माता-पिता की सलाह जरूर लें। व्यापार करने वालों को आज अच्छा मुनाफा होगा।

Exit mobile version