Site icon Khabribox

आज का राशिफल, आइए जानें क्या हैं खास आज आपकी राशि में


आज 08 दिसम्बर 2023 शुक्रवार का दिन है। हर रोज हमारी जिंदगी में कुछ न कुछ घटित होता है। कुछ लोग उसे राशि का आधार मानते हैं और कुछ उसे नियति। तो आइये जाने आज क़्या है खास हमारी राशि में।

मेष (ARIES) : मेष राशि के जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा। आज आप अपने बच्चों से बहुत खुश होंगे और उनकी कोई बात आपको बहुत अच्छी लग सकती हैं जिस कारण आपका उन पर प्यार भी उमड़ेगा। ऐसे में उन्हें भी अपनी ओर से कुछ देने का प्रयास करे।

वृषभ (TAURUS) : वृषभ राशि के जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा। घर में किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती हैं लेकिन बात ज्यादा बढ़ेगी नही। आपने समझदारी से काम लिया तो बात पहले ही सुलझ जाएगी।

मिथुन (GEMINI) : मिथुन राशि के जातकों का दिन शानदार रहेगा। कुछ चीज़े आपको परेशान तो करेंगी लेकिन आप उन पर ज्यादा ध्यान नही देंगे। आपका पूरा ध्यान अपने काम पर होगा जिसका सकारात्मक परिणाम आपको बाद में मिलेगा।

कर्क (CANCER) :  कर्क राशि के जातकों का दिन बहुत अच्छा रहेगा। किसी बात को लेकर चिंता रहेगी जिस कारण मन कुंठित सा रहेगा। अपने करीबियों से किसी बात को कहने को लेकर डर सताता रहेगा। ऐसे में किसी के साथ अपने मन की बात अवश्य साँझा करे।

सिंह (LEO) सिंह राशि के जातक के लिए दिन सामान्य रहेगा। सुबह की शुरुआत अच्छी रहेगी और शाम में कोई नयी बात से खुशी हो सकती हैं। घर में मेहमानों के भी आने की संभावना हैं।

कन्या (VIRGO) : कन्या राशि के जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा‌। स्वास्थ्य थोड़ा ढीला रहेगा जिस कारण शरीर में कमजोरी रहेगी। ऐसे में पूरा आराम करे और सावधानी बरते। घर में कोई बड़े-बुजुर्ग हैं तो उनका पूरा ध्यान रखे और कही बाहर जाने देने से बचे।

तुला (LIBRA) : तुला राशि के जातको का दिन खास रहेगा। कॉलेज के छात्रों को अपने सीनियर से सहयोग मिलेगा और कॉलेज के प्रोजेक्ट्स में अच्छे नंबर आएंगे। अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान देंगे तो उसके परिणाम भी मिलेंगे।

वृश्चिक (SCORPIO) : वृश्चिक राशि के जातको का दिन अच्छा रहेगा। दोपहर को कुछ अनहोनी घटित हो सकती हैं जैसे कि चोट लगना या गिर जाना या कुछ और, इसलिये सावधानी बरते। किसी तीखी चीज़ का इस्तेमाल ना करे और सीढियां ना चढ़े।

धनु (SAGITTARIUS) : धनु राशि के जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा। बातों-बातों में ही आपकी माँ आपसे नाराज़ हो सकती हैं या उन्हें आपकी कही कोई बात बहुत बुरी लग सकती हैं। इसलिये उन्हें कुछ भी बुरा कहने से बचे और सोच-सामझ कर ही बोले।

मकर (CAPRICORN) : मकर राशि के जातकों के लिए दिन बहुत अच्छा रहेगा। आज का दिन आपके और आपके परिवार के लिए मंगलकारी रहेगा। बिज़नेस में कोई अच्छी डील भी संभव हैं जिससे आपका मन आनंदित रहेगा।

कुम्भ (AQUARIUS) : आज कुंभ राशि के जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा। शाम के समय दोस्तों के साथ बाहर जाना हो सकता हैं और इसमें आपका ही खर्चा होगा। इसलिए फिजूल के खर्चों से बचे और सोच-समझकर ही खर्च करे।

मीन (PISCES) : आज मीन राशि के जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा। किसी अनजान व्यक्ति से बेवजह का झगड़ा हो सकता हैं फिर चाहे वह बाहर हो या किसी से सोशल मीडिया पर। इसलिये व्यर्थ में किसी से भी उलझने में अपना समय न गवाएं।

Exit mobile version