Site icon Khabribox

आज का राशिफल, आइये जाने क़्या है खास आज आपकी राशि में

आज 18 मार्च 2023 है। हर रोज हमारी जिंदगी कुछ न कुछ घटित होता है। कुछ लोग उसे राशि का आधार मानते हैं और कुछ उसे नियति। तो आइये जाने आज क़्या है खास हमारी राशि में।

मेष (ARIES) : आज के दिन आपको किसी आशंका का डर लग सकता है और मन में किसी अनहोनी का भय हो सकता है। अगर आप किसी उद्देश्य से यात्रा पर जा रहे हैं तो उसमें आपको सफलता प्राप्‍त होगी। किसी से कोई वादा न करें। हो सकता है जिसका भला आप करने की सोच रहे हैं वह आपका फायदा उठाना चाह रहा हो, सावधान रहें। 

वृषभ (TAURUS) : आज का दिन आपके लिए शुभ है और आज आपको वह काम करने को मिल सकता है जिसको आप काफी समय से करने के इच्छुक थे। अचानक किसी ऐसे व्‍यक्ति से मुलाकात हो सकती है जिसको आप काफी पसंद करते हैं। इससे आपका दिन खास बन जाएगा। जो लोग रोजगार के क्षेत्र में तलाश कर रहे हैं उन्हें आज लाभ मिलने की उम्मीद है।

मिथुन (GEMINI) : किसी प्रकार की उलझन में पूरे दिन रहेंगे। किसी प्रकार की जिद मन में सवार रहेगी और किसी काम में मन नहीं लगेगा। दूसरों के लिए अच्छा सोचें तो आपका भी भला होगा। परिवार में कोई सदस्‍य आपके काम आ सकता है और आपकी मदद कर सकता है। 

कर्क (CANCER) : आज का दिन आपके लिए थोड़ा सा अजीब हो सकता है। आप किसी प्रकार की उलझन में पूरा दिन रहेंगे। किसी प्रकार की जिद मन में सवार रहेगी और किसी काम में मन नहीं लगेगा। दूसरों के लिए अच्छा सोचें तो आपका भी भला होगा। परिवार में कोई सदस्‍य आपके काम आ सकता है और आपकी मदद कर सकता है। 

सिंह (LEO) आज का दिन आपको थोड़ा सा सतर्क रहने की जरूरत है। चारों तरफ के वातावरण पर कड़ी नज़र रखनी होगी। आपको पता होना चाहिए कि आपके आस-पास क्या हो रहा है। कोई व्यक्ति जो आपका विरोधी है या फिर बिजनस में अगर कोई प्रतिद्वंद्वी है तो उस पर भी नजर रखें।

कन्या (VIRGO) : कन्या राशिफल जातकों के लिए आज का दिन थोड़ा विशेष है और आपको थोड़ा अपने गुस्से पर काबू करने की जरूरत है। ऐसा न करने से आप बड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं। कुछ नया सीखने की आज आप कोशिश करेंगे। आज आपके कार्यक्षेत्र में कुछ फेरबदल भी हो सकते हैं। 

तुला (LIBRA) : आज के दिन आप किसी उलझन में फंस सकते हैं। प्रेमी आपके सामने कुछ ऐसी मांग रख सकता है कि आप उलझन में फंस जाएंगे। ऐसे में आपको दिल के साथ ही अपने दिमाग का भी प्रयोग करना चाहिए। कोई ऐसा काम न करें कि आपका रिलेशन खराब हो। 

वृश्चिक (SCORPIO) : वृश्चिक राशि के जातक के बेहतर करियर और पढ़ाई के लिए सही समय है। वही आज कोई नई नौकरी खोज रहे हैं या फिर नया कारोबार करना चाहते हैं तो अपने ही इर्द-गिर्द लोगों की मदद लें। इससे आपको लाभ मिलेगा।

धनु (SAGITTARIUS) : धनु राशि के जातक के लिए आज का दिन लाभ वाला हो सकता है। आज आप दूसरों से अपने काम निकालने में सफल रहेंगे। वही परिवार में अच्छा माहौल रहेगा। कोई अच्छी खबर मिल सकती है।

​ मकर (CAPRICORN) :.आज मकर राशि वालों के लिए शुभ दिन है। आपके पुराने रुके काम बनते नजर आ रहे हैं। किसी के सामने अपनी बात साफ तरीके से रखें। आज आप हर किसी की भी बात पर भरोसा कर सकते हैं। आज कुछ नये दोस्तों से मुलाकात होगी।

कुम्भ (AQUARIUS) : आज कुंभ राशि के जातकों का आज काफी समय के बाद लाइफ में बदलाव आने वाला है। कोई नया पद आपको मिल रहा है तो आप उसे स्वीकार करने में देर न लगाएं। भाग्यवृद्धि संबंधी अवसर प्राप्त होंगे। पुरानी समस्या या दौड़-भाग खत्म होने के योग हैं। 

मीन (PISCES) : मीन राशि के जातकों का आज का दिन थकान भरा रहेगा । स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। आप आज किसी बात को लेकर परेशानी में रह सकते है। परिवार के साथ समय अच्छा बीतेगा।

Exit mobile version