टोक़्यो ओलंपिक का आज समापन हो चुका है। टोक़्यो ओलंपिक में भारत के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। जिसमें भारत ने 7 पदक जीते। 1 स्वर्ण, 2 रजत और 4 कांस्य। क्लोजिंग सेरेमनी में पहलवान बजरंग पूनिया भारत का ध्वज लहराते नजर आए। वही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो ओलंपिक के समापन पर सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि भारत ने इस अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में जो भी पदक जीते हैं, उससे निश्चित तौर पर देश गौरवान्वित और प्रफुल्लित हुआ है।
2024 में पेरिस में होगा ओलंपिक का आयोजन-
अब साल 2024 में पेरिस में ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें भारत आगे चलकर और अच्छा प्रदर्शन कर सकता है।