Site icon Khabribox

टोक़्यो ओलंपिक: मीराबाई चानू को मिल सकता है सिल्वर की जगह गोल्ड मेडल, पढ़िए पूरी खबर

टोक्यो ओलंपिक में भारत के खिलाड़ी बेहतरीन कर रहे हैं।वही टोक़्यो ओलंपिक में सबसे पहले भारत को बड़ी जीत दिलाने वाली मीराबाई चानू से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है।

सिल्वर की जगह गोल्ड मेडल से किया जा सकता है सम्मानित-

टोक्यो ओलंपिक में मीराबाई चानू ने भारत को पहला मेडल दिलाया। जिसमें उन्हें सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया। जो गोल्ड में बदल सकता है। जी हाँ टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारोत्तोलन में स्वर्ण पदक जीतने वाली चीन की भारोत्तोलक झीहुई होऊ से गोल्ड मेडल वापस लिया जा सकता है। जिसके लिए झीहुई का डोपिंग टेस्ट किया जाएगा और अगर वह इसमें विफल होगी तो मीराबाई चानू को गोल्ड मेडल मिल सकता है।

मीराबाई चानू को पुलिस विभाग में मिली बड़ी जिम्मेदारी-

ओलंपिक में भारत को मेडल दिलाने वाली मीराबाई चानू को मणिपुर सरकार ने पुलिस विभाग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एडिशनल एसपी) (खेल) के रूप में नियुक्त करने का निर्णय लिया गया है। मीराबाई चानू भारत वापस लौट आई है। जिस पर उनका भव्य स्वागत किया गया।

Exit mobile version