Site icon Khabribox

टोक्यो ओलिंपिक: पीवी सिंधु महिला एकल बैडमिंटन स्पर्धा के सेमी फाइनल में पहुंची

पीवी सिंधु तोक्यो ओलिंपिक की महिला एकल बैडमिंटन स्पर्धा के सेमी फाइनल में पहुँच गई है।क्वॉर्टर फाइनल में सिंधु ने लोकल गर्ल जापान की स्टार अकाने यामागुची को 56 मिनट चले मुकाबले मे 21-13, 22-20 से हराया।

अंतिम चार में जगह पक्की की

दूसरे गेम में यामागुची ने वापसी करने की कोशिश की लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया और 33 मिनट में जीत दर्ज कर अंतिम चार में जगह पक्की की । रियो ओलंपिक में भी सिंधु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीता था ।

भारत के लिए एक पदक पक्का हो जाएगा

इससे पहले  सिंधु ने प्री-क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को सीधे गेम में हराया था । अब अगर सिंधु सेमीफाइनल में जीत जाती हैं । तो भारत के लिए एक पदक पक्का हो जाएगा ।
अब सिंधु का सामना थाईलैंड की रतचानोक इंतानोन और चीनी ताइपे की ताई जु यिंग के बीच होने वाले दूसरे क्वार्टरफाइनल के विजेता से होगा ।

Exit mobile version