Site icon Khabribox

टोक़्यो पैरालंपिक2020: आज से टोक़्यो पैरालंपिक का होगा आगाज, भारत से 54 खिलाड़ी 9 अलग-अलग खेलों में पेश करेंगे चुनौती

इस बार टोक़्यो ओलंपिक बेहद खास रहा, जिसके बाद अब टोक़्यो पैरालंपिक का आयोजन शुरू होने जा रहा है। आज उद्धघाटन समारोह के साथ सबसे बड़े खेल आयोजन की शुरुआत हो जाएगी। जिसमें भारत इस बार खिलाड़ियों का सबसे बड़ा दल उतार रहा है। इस बार देश के 54 खिलाड़ी 9 अलग-अलग खेलों में चुनौती पेश करेंगे। जिसमें भारत के 54 खिलाड़ियों का दल देश को इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में पहली बार दोहरे अंक में पदक दिला सकता है।

यह गेम है शामिल-

टोक्यो पैरालंपिक 2020 में तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, कैनोइंग, निशानेबाजी, तैराकी, पावरलिफ्टिंग, टेबल टेनिस और ताइक्वांडो शामिल हैं।

भारत ने जीते हैं मेडल-

भारत ने 1968 के खेलों में अपनी शुरुआत के बाद से ग्रीष्मकालीन पैरालंपिक में कुल चार स्वर्ण, चार रजत और चार कांस्य पदक सहित 12 पदक जीते हैं। वर्ष 1972 में भारत ने पहली बार इन खेलों में अपना पहला पदक जीता था।

Exit mobile version