Site icon Khabribox

दुखद: लेह लद्दाख सीमा पर तैनात उत्तराखंड का लाल श्रवण चौहान शहीद, शोक की लहर

उत्तराखंड का एक लाल देश सेवा के दौरान शहीद हो गया। भारतीय सेना में लेह लद्दाख सीमा पर तैनात उत्तरकाशी जिले के जवान श्रवण चौहान के निधन पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी शोक व्यक्त किया है।

सीएम ने जताया दुख

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रवण कुमार चौहान पुत्र शूरवीर चौहान भारतीय सेना की 14वीं बटालियन में लेह लद्दाख सीमा पर तैनात थे।  बीते कल गुरुवार को अचानक उनकी तबीयत खराब हो गयी। जिस पर सेना ने उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। चंडीगढ़ से भारतीय सेना एंबुलेंस के जरिए सड़क मार्ग से मृतक जवान का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव सरनौल पंहुचेगा। इस खबर से परिवार व क्षेत्र में शोक की लहर है।

Exit mobile version