Site icon Khabribox

दुखद: स्कूटी को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, अल्मोड़ा के दो युवको की मौत

हल्द्वानी में सोमवार रात एक हादसे में दो‌ लोगों की मौत हो गई। दोनों युवक अल्मोड़ा के निवासी थे।

दो युवकों की मौत

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के मुताबिक मूलरूप से अल्मोड़ा बमन सुयाल सेथित बरिया निवासी दीवान सिंह बिष्ट (35) और धारी खत्याड़ी स्थित तलार बाड़ी निवासी अभय बिष्ट (20) हल्द्वानी स्थित एक होटल में नौकरी करते थे। सोमवार की रात दोनों होटल का ही कुछ सामान लेकर गोरापड़ाव जा रहे थे। रास्ते में पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे दोनों छिटककर दूर गिर गये। इस हादसे में स्कूटी चला रहे दीवान सिंह बिष्ट की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अभय बिष्ट ने एसटीएच में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

जांच में जुटी पुलिस

इस घटना से दोनों युवकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस जांच कर रहीं हैं।

Exit mobile version