Site icon Khabribox

दुखद: उत्तराखंड: यहां हुआ बड़ा सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरी कार, 06 की मौत

उत्तराखंड से जुड़ी दुखद खबर सामने आई है। उत्तराखंड के देहरादून में एक सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई।

चकराता क्षेत्र के त्यूणी अटाल मोटर मार्ग पर हुआ सड़क हादसा

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा चकराता क्षेत्र के त्यूणी अटाल मोटर मार्ग पर हुआ। तभी सीमावर्ती त्यूणी के पंद्राणू क्षेत्र से जौनसार के दसऊ जा रही एक आल्टो कार (UK07DU-4719) जेपीआरआर हाईवे पर अटाल के पास अनियंत्रित होकर लगभग 800 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 06 लोगों की मौत हो गई। एक की हालत गंभीर है। जिसका इलाज चल रहा है।

हादसे में छह लोगों की मौत

इस हादसे में संजू – 35 वर्ष – ग्राम सेंज पोस्ट पंद्राणु, तहसील जुब्बल शिमला, हिमाचल प्रदेश, सूरज उम्र – 35 वर्ष – ग्राम सेंज पोस्ट पंद्राणु, तहसील जुब्बल शिमला, हिमाचल प्रदेश, शीतल पत्नी सूरज – 25 वर्ष – ग्राम सेंज पोस्ट पंद्राणु, तहसील जुब्बल शिमला, हिमाचल प्रदेश, सजंना पुत्री सविता देवी – 21 वर्ष – ग्राम सेंज पोस्ट पंद्राणु, तहसील जुब्बल शिमला, हिमाचल प्रदेश, दिव्यांश पुत्र जीत बहादुर – 10 वर्ष – ग्राम सेंज पोस्ट पंद्राणु, तहसील जुब्बल शिमला, हिमाचल प्रदेश, यश पुत्र सूरज – 5 वर्ष – ग्राम सेंज पोस्ट पंद्राणु, तहसील जुब्बल शिमला, हिमाचल प्रदेश की मौत हो गई। वहीं जीत बहादुर गंभीर रूप से घायल हो गया।

Exit mobile version