March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

परिवहन निगम मुख्यालय ने कुमाऊँ रीजन के रोडवेज बसों के टायर खरीदने के लिए साढ़े 13 लाख रुपये का बजट जारी किया

कुमाऊँ रीजन के रोडवेज बसों के टायर खरीदने के लिए परिवहन निगम मुख्यालय ने बजट जारी कर दिया है । टायर के अभाव में चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।

साढ़े 13 लाख रुपये का बजट जारी किया है

परिवहन निगम मुख्यालय ने  करीब साढ़े 13 लाख रुपये का बजट जारी किया है । । मंगलवार को टायरों की खरीद की जाएगी ।मुख्यालय ने पहले चरण में 130 नए टायर खरीदने को साढ़े 13 लाख रुपये जारी कर दिए हैं।  सुरक्षा के हिसाब से टायर रबड़ चढ़े नहीं होने चाहिए। टायरों के संकट के कारण स्थिति यह हो गई थी कि पहाड़ पर चलने वाली कई गाडिय़ों में अगले टायर भी रबड़ चढ़े लगे थे।

बजट के अभाव में खरीद नहीं हो सकी

परिवहन निगम के कुमाऊं रीजन के तहत अल्मोड़ा, रानीखेत, भवाली, काठगोदाम, हल्द्वानी, रामनगर, रुद्रपुर, काशीपुर डिपो आते हैं। पहले हर माह रीजन में कम से कम  200 टायरों की जरुरत पड़ती थी। लेकिन कोरोना  की वजह से पहले अंतरराज्यीय संचालन बंद करना पड़ा था। जिस वजह से 70 प्रतिशत गाडिय़ां ढाई माह तक खड़ी रही। हालांकि, आठ जुलाई से अधिकांश मार्गों पर संचालन शुरू हो गया था। ऐसे में टायरों की डिमांड बढऩे लगी। लेकिन बजट के अभाव में खरीद नहीं हो सकी।