April 19, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बागियों को लेकर कहा कि हल्के फुल्के पत्ते चुनावी बयार में इधर उधर उड़ते रहते हैं, हरक सिंह रावत ने दिया जवाब

उत्तराखंड: भारतीय जनता पार्टी में हलचल बनी हुई है। बीजेपी के अंदर ही अब बागियों के खिलाफ स्वर मुखर होने लगे हैं। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बागियों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हल्के फुल्के सूखे पत्ते चुनावी बयार में इधर-उधर उड़ते रहते हैं। बागियों को अब मौका मिला तो उन्होंने बोलना शुरू कर दिया, उनको लगता है कि इस समय अच्छा मौका है कुछ ना कुछ लाभ मिल जाएगा।पार्टी को दबाव में नहीं आना चाहिए। इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए हरक सिंह रावत ने त्रिवेन्द्र सिंह रावत पर निशाना साधा है।

हमने ज्यादा खोदा पानी कम मिला, कुछ लेागों ने कम खोदा लेकिन उनको ज्यादा पानी मिल गया

त्रिवेन्द्र सिंह रावत के इस बयान पर हरक सिंह रावत ने भी पलटवार करने का मौका नहीं छोड़ा। हरक सिंह रावत ने कहा कि कुछ लोग भाग्य की खाते हैं, कुछ लोग मेहनत की। हमने ज्यादा खोदा पानी कम मिला, कुछ लेागों ने कम खोदा लेकिन उनको ज्यादा पानी मिल गया।उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत 2002 में विधायक बने तीसरी बार में सीएम बन गए।