April 19, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

लखनऊ में अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, 15 अगस्त से पहले रची थी हमले की साज़िश

एटीएस  ने कल लखनऊ में अलकायदा के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। मीडिया से बातचीत में राज्य के अपर महानिदेशक, कानून व्यवस्था, प्रशांत कुमार ने बताया कि उत्तरप्रदेश एटीएस ने एक बड़े आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आतंकवादियों की पहचान मिनहाज अहमद और मसिरूद्दीन के रूप में हुई है। इनका संबंध अलकायदा के अंसार ग़ज़ावत-उल- हिंद गुट से है। इनके पास से बड़ी संख्या में हथियार और विस्फोटक भी बरामद हुए हैं।

छानबीन में जुटी पुलिस

श्री कुमार ने बताया कि पाकिस्तान- अफगानिस्तान सीमा पर क्वेटा के पेशावर से आतंकी गतिविधियां चलाने का सुराग मिला था। इन गतिविधियों में मिनहाज और मसिरूद्दीन बड़ी भूमिका निभा रहे थे।
लखनऊ और कानपुर में इनके सहयोगी भी इसमें शामिल थे। इस सिलसिले में पूरे राज्य में छानबीन की जा रही है।

15 अगस्त से पहले हमले की साजिश

एटीएस को गहरी आतंकी साजिश का पता चला है। अपर महानिदेशक, कानून व्यवस्था ने बताया कि 15 अगस्त से पहले लखनऊ और राज्य के अन्य स्थानों पर बम हमलों की साजिश रची गयी थी। आतंकवादियों की गिरफ्तारी और भारी मात्रा में विस्फोटकों की बरामदगी के बाद लखनऊ और आसपास के जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। गिरफ्तार आतंकवादियों से पूछताछ जारी है।