युगांडा के कंपाला में मंगलवार को भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम के होटल के पास दो बम धमाके हुए। इसमें 3 नागरिकों की मौत हो गई। हालांकि पूरी टीम सुरक्षित है। टीम के होटल से 100 मीटर की दूरी पर ब्लास्ट हुआ है। माना जा रहा है कि यह कॉर्डिनेटेड हमले थे।
भारतीय टीम पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल-2021 में हिस्सा लेने पहुंची है युगांडा
भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम यूंगांडा में यूगांडा पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल-2021 में हिस्सा लेने के लिए कुछ ही दिन पहले वहां पहुंची है। दो बम धमाकों में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और शहर में अफरातफरी मच गई। इस टीम में टोक्यो पैरांलिंपिक-2021 में पदक जीतने वाले खिलाड़ी प्रमोद भगत, मनोज सरकार और बाकी खिलाड़ी शामिल हैं। टोक्यो पैरालिंपिक के दौरान भारत के पैरा बैडमिंटन कोच रहे गौरव खन्ना भी टीम के साथ हैं। धमाके के बाद भारतीय पैरा-बैडमिंटन निकाय ने पुष्टि की है कि भारतीय दल अपने होटल में सुरक्षित है।