Site icon Khabribox

दो जुड़वां भाइयों की 25वें माले‌ से गिरकर हुई मौत

गाजियाबाद: सिद्धार्थ विहार स्थित प्रतीक ग्रैंड सोसायटी में शनिवार रात लगभग एक बजे बिल्डिंग के 25वें माले से गिरकर दो जुड़वां भाइयों की मौत हो गई। दोनों भाई कक्षा नौवीं के छात्र थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मौके पर ही तोडा़ दम

पुलिस के अनुसार शनिवार रात तकरीबन एक बजे ये घटना घटी है। उस वक़्त फ्लैट में 14 वर्षीय भाइयों की मां और बहन मौजूद थी। पिता अपने काम के सिलसिले से मुंबई गए हुए थे। तभी अचानक खबर आई कि दोनों भाई सत्यनारायण और सूर्यनारायण 25वें माले पर स्थित अपने फ्लैट से नीचे आ गिरे हैं। ऊंचाई से गिरने‌ के कारण दोनों भाइयों ने मौके पर दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि उनके पिता परली नारायण मूल रूप से चेन्‍नई के निवासी है लेकिन अपने काम के चलते वे काफी समय से गाजियाबाद के प्रतीक ग्रैंड सिटी में रह रहे थे। बता दें कि पुलिस द्वारा दोनों भाइयों के शवों को बरामद कर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस यह घटना कैसे घटी इस बात की छानबीन कर रही है।

Exit mobile version