Site icon Khabribox

ऊधम सिंह नगर: नव नियुक्त जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने आपदा संभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

ऊधम सिंह नगर जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां सितारगंज में जिलाधिकारी ने अरविंद नगर, रूदपुर में बेगुल / सुखी नदी, उकरौली में कैलाश नदी, चीकाघाट पूल के पास कैलाश नदी व नानकसागर जलाशय का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

सभी बाढ़ चौकियों में बचाव व राहत कार्य से संबंधित सभी व्यवस्थाएं रखें दुरुस्थ

उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की नदी से जो सिल्ट निकाला गया है उसको नदी के किनारे से हटाने हेतु शीघ्र नीलामी की कार्यवाही करे ताकि बारिश के पानी से मलवा बह कर दुबारा नदी में न जाय। उन्होंने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए की सभी बाढ़ चौकियों में बचाव व राहत कार्य से संबंधित सभी व्यवस्थाएं दुरुस्थ रखें। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित लोगो को ठहरने के लिए अभी से आश्रय स्थलों को चिन्हित कर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्थ कर लें।

उपस्थित रहे

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, उप जिलाधिकारी रविन्द्र बिस्ट, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमाशंकर नेगी, अधिशासी अभियंता सिंचाई बीसी नैनवाल आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version