देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने नई पाॅलिसी बनाई है।
फीस रिफंड को लेकर नई पाॅलिसी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह नई पाॅलिसी फीस रिफंड को लेकर बनाई गई है। इस पाॅलिसी को पहले की पॉलिसी के मुकाबले काफी सख्त बनाया गया है। इसके तहत अगर समय रहते किसी भी छात्र की फीस कॉलेज के द्वारा नहीं लौटाई गई, तो अब संबंधित कॉलेज की मान्यता तक रद्द हो सकती है। इसके साथ ही उस कॉलेज का अनुदान रोकने से लेकर डिफॉल्टर लिस्ट में डालने तक का प्रावधान तक रखा गया है। जो छात्रों और अभिभावकों की शिकायतों के बाद बनाई गई। इसके लिए छात्र या अभिभावकों को भी नियमो के दायरे में आवेदन करना होगा।
फीस नहीं लौटाने की स्थिति में कॉलेज की मान्यता होगी रद्द
रिपोर्ट्स के मुताबिक केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय में सचिव मनीष जोशी ने इस संबंध में एक नोटिस जारी किया है। जिसमें उन नियमों और कायदे कानून का हवाला दिया गया है, जिसके तहत फीस नहीं लौटाने की स्थिति में कॉलेज की मान्यता रद्द करने का जिक्र है। ये नियम इंजीनियरिंग, मेडिकल समेत अन्य कॉलेजों पर भी लागू होगा।