ब्रिटेन ने भारत बायोटेक द्वारा विकसित भारत में निर्मित कोविड रोधी टीका कोवैक्सीन को मान्यता दे दी है। ब्रिटिश सरकार ने एक वक्तव्य में बताया कि 22 नवम्बर से कोवैक्सीन को आधिकारिक मान्यता मिल जाएगी। कोवैक्सीन को ब्रिटेन यात्रा के लिए स्वीकृत कोविड रोधी टीकों की सूची में शामिल किया जाएगा। इससे भारत और अन्य देशों के उन लोगों को फायदा होगा, जिन्हें दोनों टीके लग चुके हैं। वे यात्री जिन्हें दोनों टीके लग चुके हैं और इसका प्रमाण पत्र मिल चुका है, उन्हें ब्रिटेन यात्रा के लिए पहले से किसी जांच की आवश्यकता नहीं होगी और न ही उन्हें ब्रिटेन पहुंचने पर पृथकवास में रखा जाएगा। लेकिन यात्रियों को ब्रिटेन पहुंचने के दो दिन के भीतर शुल्क देकर एक फ्लो जांच करानी होगी।
18 वर्ष से कम आयु के लोगों के लिए ये हैं यात्रा नियम
18 वर्ष से कम आयु के लोगों के लिए यात्रा नियमों को सरल बनाया जा रहा है। इन यात्रियों को माना जाएगा कि उन्हें कोविड रोधी दोनों टीके लग चुके हैं और उन्हें ब्रिटेन पहुंचने पर पृथकवास में नहीं रखा जाएगा।