Site icon Khabribox

उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (10 जून, शुक्रवार , ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष, दशमी , वि. सं. 2079)

Ten

◆ मुख्यमंत्री/गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में सचिवालय में आज उत्तराखण्ड राज्य के स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारीगणों की विभिन्न मांगों के संबंध में विचार विमर्श किए जाने हेतु बैठक आयोजित की गई।

◆ स्वास्थ्य सचिव राधिका झा ने आज चारधाम यात्रा के दौरान स्वास्थ्य सम्बन्धित व्यवस्थाओं को देखने के लिये आई.एस.बी.टी. ऋषिकेश स्थित मेडिकल रिलीफ पोस्ट का औचक निरीक्षण किया।

◆ सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन की विभिन्न मांगों पर जल्द विचार किया जाएगा। देहरादून में आज उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के महाअधिवेशन में सिंचाई मंत्री ने कहा कि सिंचाई विभाग के पास योजनाओं की कमी नहीं रहने दी जायेगी।

◆ प्रदेश के राजकीय अस्पतालों में निशुल्क पैथौलाजी जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है। अब 258 जांचें निशुल्क की जाएंगी। पहले 207 किस्म की जांच की जाती थी। स्वास्थ्य महानिदेशालय में आयोजित समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिह रावत ने कहा कि प्रदेश में निशुल्क पैथौलाजी जांच का दायरा बढ़ने से अधिक से अधिक मरीजों को इसका लाभ मिल सकेगा।

◆ राज्यपाल गुरमीत सिंह से आज देहरादून स्थित राजभवन में भारतीय सैन्य अकादमी से असम रेजीमेंट में कमीशन हुए जेंटलमैन कैडेट्स ने मुलाकता की। इस मौके पर राज्यपाल ने कहा असम रेजीमेंट एक सर्वश्रेष्ठ रेजीमेंट है। इससे जेंटलमैन कैडेट्स को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।

◆ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में ‘कुम्हारी कला’ को पुनर्जीवित करने को लेकर अधिकारियों की बैठक ली और प्रदेश में कुम्हारी कला को अधिक से अधिक बढ़ावा देने के निर्देश दिए। कहा- कुम्हारी कला समृद्ध और प्राचीन है।

◆ प्रदेश में टीकाकरण अभियान के तहत अब तक एक करोड़ 80 लाख से अधिक कोविड रोधी टीके लगवाए जा चुके हैं।

◆ प्रचलित भावों संशोधित आंकड़ों के मुताबिक, राज्य की विकास दर जो कोरोनकाल में 2020-21 के दौरान शून्य से नीचे -4.42 प्रतिशत तक गिर गई थी। उसके 2021-22 में 6.13 प्रतिशत तक पहुंचने का अनुमान है।

◆ देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) से पासआउट होकर शनिवार को 288 कैडेट भारतीय सैन्य में शामिल हुए। दूसरे नंबर पर उत्तराखंड के 33 युवा भारतीय सेना में अफसर बनेंगे।

◆ आज प्रदेश में कुछ जगह जुमे की नमाज के दौरान प्रदर्शन की बात सामने आई थी, जिसके बाद हाई अलर्ट किया गया। प्रदेश में कहीं भी कोई अप्रिय घटना सुनने को नहीं मिली। पैगंबर मोहम्मद पर कथित टिप्पणी को लेकर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शुरू हुए बबाल के बाद पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने सभी जिला प्रभारियों को सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं, वहीं अभिसूचना विभाग को अलर्ट कर दिया है।

◆ शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने आज देहरादून में एक निजी विवि में ‘कंप्यूटेशनल इंटेलिजेंस एंड स्मार्ट कम्युनिकेशन’ विषय पर आयोजितअंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ किया। सम्मेलन में देश-विदेश के कंप्यूटर विशेषज्ञों ने अपने विचार व अनुभवों के साथ कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की।

Exit mobile version