Site icon Khabribox

प्रोटेम स्पीकर का मनोनयन सरकार गठन के बाद होगा….. उत्तराखंड टॉप टेन(12 मार्च)

Ten

◆ उत्तराखंड में होलाष्टक के कारण सरकार के गठन में देरी हो सकती है। मान्यता है कि होलाष्टक के दौरान कोई शुभ या मंगल कार्य नहीं ।

◆ प्रदेश में शनिवार को 37 नए संक्रमित कोरोना मिले हैं।

◆ चमोली जिले मे आज राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में रैणी आपदा के 8 प्रभावितों के मामलो का निस्तारण कर 1 करोड़ 12 लाख रुपये की मुआवजा राशि के चेक वितरित किए गए।

◆ गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में उत्तराखंड से पुलिस उप महानिरीक्षक नीलेश आनन्द भरणे को प्रधानमंत्री मोदी ने पीएचडी अवार्ड से सम्मानित किया।

◆ देहरादून स्थित राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज कल अपने गौरवशाली अस्तित्व के 100 वर्ष पूरे करेगा।

◆ टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत प्रदेश में अब तक एक करोड 69 लाख से अधिक कोविड टीके लगाए जा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक 182 करोड़ से अधिक टीके निशुल्‍क उपलब्ध कराये गए है।

◆ भाजपा विधायक धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड, समेत चार राज्यों में जो जीत हुई है, उसका श्रेय प्रधानमंत्री को जाता है। उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में उनकी पार्टी ने सबका साथ, सबका विकासऔर सबका विश्वास के नारे पर कार्य करके आगे बढ़ी है।

◆ भारत निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में नई विधानसभा के गठन को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। प्रोटेम स्पीकर का मनोनयन सरकार गठन के बाद किया जायेगा।जिसके बाद राज्यपाल प्रोटेम स्पीकर को शपथ दिलाएंगे और प्रोटेम स्पीकर नए स्पीकर के चुनाव की प्रक्रिया पूरी करेंगे।

◆ उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा का आगाज 3 मई को होगा। दो मई को यात्रा के प्रवेशद्वार तीर्थनगरी ऋषिकेश से तीर्थयात्रियों का पहला जत्था लेकर दो बसें आस्थापथ पर रवाना होंगी।

◆ जैव विविधता से भरपूर देवलसारी में इस बार चार जून से चार दिवसीय तितली महोत्सव का आयोजन होगा।

◆ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पत्रकारों को संबोधित किया, कहा- कांग्रेस जागरूक विपक्ष की भूमिका में रहेगी। उन्होंने भाजपा और कांग्रेस के विजयी उम्मीदवारों को बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने राज्य में कांग्रेस की हार की जिम्मेदारी ली।

Exit mobile version