Site icon Khabribox

उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ ( 14 अप्रैल, गुरुवार , चैत्र शुक्ल , पक्ष , त्रयोदशी , वि. सं. 2079)

Ten

◆ प्रदेशभर में आज बैसाखी यानी बिखौती का पर्व परंपरागत तरीके से मनाया गया। हरिद्वार में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान और मंदिरों में पूजा-अर्चना की। स्नान को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे।

◆ आयुष्मान भारत योजना कि चौथी वर्षगांठ पर प्रदेश के सभी 95 ब्लॉक में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा हैं। इसी क्रम में देहरादून के सभी 6 ब्लॉक में 16 से 21 अप्रैल तक स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा।

◆ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि देश में जीवाश्म ईंधन से नवीकरणीय ईंधन की ओर बढ़ने में भारतीय पेट्रोलियम संस्थान का अहम योगदान रहा है। मुख्यमंत्री ने आज आई.आई.पी मोहकमपुर में भारतीय पेट्रोलियम संस्थान के 63वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित किया।

◆ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि प्रदेश में सड़कों और स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार सुधार हो रहा है। मुख्यमंत्री ने आज रुद्रप्रयाग में बधाणीताल पर्यटन और बैसाखी मेले का शुभारंभ करते हुए कहा कि प्रदेश में अटल आयुष्मान योजना का लाभ सभी निजी अस्पतालों में लागू किया जा रहा है।

◆ शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कल देर शाम देहरादून में प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक शिक्षा और एससीईआरटी की समीक्षा बैठक ली। बैठक में विभागीय ढ़ांचा, विद्यालय भवनों, शिक्षकों, स्मार्ट क्लासेज, शौचालय, फर्नीचर और पुस्तकों की व्यवस्था सहित तमाम बिन्दुओं पर समीक्षा की गई।

◆ नैनीताल के बेतालघाट में आंबेडकर जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। आयोजन के दौरान ही में मंच पर बैठे पूर्व विधायक संजीव आर्य पर मानसिक रूप से बीमार अधेड़ ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। पूर्व विधायक ने कानूनी कार्रवाई से इंकार किया है।

◆ नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस (एनएसएसओ) की ताजा उपभोक्ता मूल्य सूचकांक रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में महंगाई दर अधिक रही। मार्च माह में राज्य की कुल महंगाई दर 6.66 फीसदी आंकी गई। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में यह 6.86 प्रतिशत तक रही।

◆ विद्यालयी शिक्षा विभाग में हरियाणा राज्य की तर्ज नई तबादला नीति बनाई जाएगी। इसके लिए शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों को हरियाणा सरकार व केंद्रीय विद्यालयों की स्थानांतरण नीति का अध्ययन करने के निर्देश दिए हैं।

◆ धारचूला के दारमा व व्यास घाटी में बुधवार रात जमकर हिमपात हुआ। ग्रामीणों के अनुसार घाटी में 6 इंच तक बर्फबारी हुई है। 2012 के बाद यह पहला मौका है जब अप्रैल बर्फ गिर रही है।

Exit mobile version