Site icon Khabribox

उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (20 मई, शुक्रवार , ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष, पंचमी , वि. सं. 2079)

Ten

◆ भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष देवेन्द्र भसीन ने बताया कि आगामी 30 मई से 15 जून तक देशभर की तरह उत्तराखंड में भी बूथ स्तर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष देवेन्द्र भसीन ने बताया कि आगामी 30 मई से 15 जून तक देशभर की तरह उत्तराखंड में भी बूथ स्तर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

◆ मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने आज हल्द्वानी के गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण कर खेल विभाग के अधिकारियों को अगले 6 महीने के भीतर स्टेडियम के अधूरे कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए।

◆ कर्णप्रयाग-थराली-ग्वालदम मार्ग नलगांव तथा नारायणबगड़ के बीच सड़क निर्माण कार्य करते हुए पत्थरों के बोलडर आने से यातायात अवरुद्ध हो गया है। कार्यदाई संस्था द्वारा सड़क खुलवाने का कार्य किया जा रहा है।

◆ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हरिद्वार में विकास कार्यों की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को शहर में हो रही जलभराव की समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने चारधाम यात्रा और कावड़ यात्रा को लेकर अधिकारियों से पार्किंग व पुलिस व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली।

◆ उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा का द्वितीय सत्र आगामी 7 जून से गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधानसभा में आहूत होगा।

◆ राज्य में पीले राशन कार्डधारकों को जून 2022 से मार्च 2023 तक गेहूं की जगह चावल का वितरण किया जाएगा। भारत सरकार के खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के अपर सचिव ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।

◆ मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु ने देहरादून में विश्व योग दिवस की तैयारियों को लेकर मुख्य स्थलों पर सभी जरूरी इंतजाम करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। कहा- योग के मुख्य कार्यक्रम स्थल परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश में सभी व्यवस्थाओं के लिए संबंधित विभाग पूरी तैयारी रखें।

◆ हरिद्वार में अपर जिला जज न्यायालय ने विवाहिता की धारदार हथियार से हत्‍या करने के मामले में तीन भाइयों को मृत्‍युदंड की सजा सुनाई है। इसमें दो सगे भाई हैं जबकि एक ममेरा भाई है। कोर्ट ने इसे आनर किलिंग का मामला माना है।

◆ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि उदयपुर में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिल को छू लेने वाली अहम बात कही। उन्होंने कहा कि आप में से बहुत सारे लोगों को कांग्रेस पार्टी ने बहुत कुछ दिया है। अब समय है कि आप पार्टी के लिए कुछ करें।

◆ केंद्र सरकार ने उत्तराखण्ड को नमामि गंगे परियोजना के तहत् गंगा नदी जल प्रदूषण नियंत्रण और गंगा तटों पर जनसुविधा विकसित किये जाने के लिए लगभग 43 करोड रुपये की 4 परियोजनाओं को सैद्धान्तिक स्वीकृति प्रदान की है।

Exit mobile version